PM-CM से जुड़े नए बिल पर अमित शाह का आया बयान, केजरीवाल को ठहराया इसके लिए जिम्मेदार

PM-CM से जुड़े नए बिल पर अमित शाह का आया बयान, केजरीवाल को ठहराया इसके लिए जिम्मेदार

Amit Shah Statement: केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय केरल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के उस बिल का भी जिक्र किया जिसके तहत पीएम, सीएम या मंत्री अगर गंभीर आपराधिक आरोपों में 30 दिन से ज्यादा हिरासत में रहते हैं, तो पद से हटा दिया जाएगा। अमित शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री जेल जाने के बाद भी सरकार चला रहे थे, अगर जेल जाने के बाद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया होता, तो आज इस बिल की जरूरत ही नहीं पड़ती।

अमित शाह ने बनाया केजरीवाल को निशाना

अमित शाह ने कहा कि क्या देश की जनता चाहती है कि कोई भी सीएम जेल में रहकर सरकार चलाए? अब ये लोग कहते हैं कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान पहले क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा जब संविधान बना था, तब ऐसे लोगों की कल्पना ही नहीं की गई थी, कि जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही कहा कि ये बिल किसी पार्टी के लिए नहीं है, ये बिल बीजेपी के सीएम पर भी लागू होगा और पीएम पर भी लागू ​होगा।

सभी को लेनी चाहिए जिम्मेदारी

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 70 साल पहले एक ऐसी घटना हुई थी, जिसमें कई मंत्री और सीएम जेल गए थे और जेल जाने से पहले सबने इस्तीफा दे दिया था। लेकिन कुछ समय पहले एक घटना हुई, जिसमें दिल्ली के पूर्व सीएम जेल जाने के बाद भी सरकार चला रहे थे। तो सवाल उठता है कि संविधान बदलना चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नैतिकता का लेवल बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की होनी चाहिए।   

Leave a comment