
Amit Shah Rally In Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी बनी हुई है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह नो सोमवार को मधुपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहाकि झारखंड का ये चुनाव, सिर्फ विधायक चुनने या एक पार्टी की सरकार बदलकर दूसरी पार्टी की सरकार लाने का नहीं है। साथ ही उन्होंने इस चुनाव को झारखंड के युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों व पिछड़ों का भविष्य सुधारने का बताया।
अमित शाह ने कहा, “झारखंड में परिवर्तन... भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए चाहिए, घुसपैठियों को रोकने के लिए चाहिए, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को समाप्त करने के लिए चाहिए, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए चाहिए और युवाओं को झारखंड में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिलाने के लिए चाहिए।“गौरतलब है कि 13 नवंबर को झारखंड के 43 सीटों पर मतदान हो गया। अब 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान बांकी के बचे विधानसभा सीटों पर होना हैं। वहीं, 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे।
झारखंड में लगेंगे कारखाने
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “झारखंड, देश का सबसे समृद्ध राज्य है। यहां इतना कोयला और खनिज है कि अकेला झारखंड पूरे देश को खनिज और ऊर्जा दे सकता, लेकिन दुर्भाग्य तो देखिए, झारखंड समृद्ध है और झारखंडी गरीब हैं। मैं आपसे वादा करता हूं, इतने कारखाने झारखंड में लगेंगे कि यहां के युवाओं को नौकरी के लिए अपने परिवार को छोड़कर दूसरे राज्य में पलायन नहीं करना पड़ेगा।“
उन्होंने आगे कहा, “ये कांग्रेस पार्टी व जेएमएम मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। इस देश में 50प्रतिशत आरक्षण दिया जा चुका है, और अगर आप (कांग्रेस) मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं, तो किसी का आरक्षण काटना पड़ेगा। राहुल बाबा, आप ओबीसी, दलित या आदिवासी किसका आरक्षण काटकर मुसलमानों को आरक्षण देंगे? मधुपुर वालों आप चिंता मत करो, जब तक भाजपा का एक भी विधायक या सांसद है, हम आदिवासियों, पिछड़ों व दलितों का आरक्षण नहीं जाने देंगे।“
Leave a comment