
Amit Shah In Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की तबातोड़ रैलियां हो रही हैं। इस बीच मंगलवार को अमित शाह झारखंड के झरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने सभा को संबोंधित करते हुए कहा किआने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट देना है। आपका एक-एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला है। आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला JMM चाहिए, या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार आपको चाहिए। गौरतलब है कि बुधवार को झारखंड में पहले चरण का मतदान होना है। इसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है।
कांग्रेस-JMM पर मनरेगा घोटाले का लगाया आरोप
अमित शाह ने काग्रेस और JMM पर हमला बोलते हुए कहा, यहां कांग्रेस और JMM के नेताओं से करोडों रुपये पकड़े गए हैं, ये सारे पैसे झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं।आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, हम इन करोडों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे।झारखंड के गरीब आदिवासियों का, पिछड़ा वर्ग का और युवाओं का जो रुपया उन्होंने लुटा है, उसकी पाई-पाई उनसे वसूल करके झारखंड की तिजोरी में जमा की जाएगी।“ इसके साथ ही शाह ने कहा, “कांग्रेस-JMM ने 1 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला किया, भूमि घोटाला किया, खनन घोटाला किया, सेना की जमीन भी कब्जा ली, हजारों करोड़ का शराब का घोटाला किया। ये घोटाला करने वाली सरकार है।“
“मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर”
अमित शाह ने आगे कहा, “राहुल बाबा खटाखट-खटाखट घोषणाएं करते हैं, जो पूरी नहीं होती।अब आप भी ना बोल रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी भी कह रहे हैं कि कुछ पूरा नहीं होने वाला।लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है। एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम हम करेंगे।“ उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है।ये देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहते हैं।आप चिंता मत कीजिये, जब तक मोदी जी की सरकार है तब तक ऐसा नहीं होने देंगे।“
Leave a comment