इजरायल तनाव के बीच ईरान के 3 विमान अचानक ओमान पहुंचे, जानें क्या है मामला?

इजरायल तनाव के बीच ईरान के 3 विमान अचानक ओमान पहुंचे, जानें क्या है मामला?

Iranian Aircraft: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के सातवें दिन एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ईरान के तीन सरकारी विमान अचानक ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे गए हैं। जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार ये विमान बैक-चैनल डिप्लोमेसी का हिस्सा हो सकते हैं। क्योंकि ओमान ने हमेशा मध्य पूर्व में तटस्थ मध्यस्थ की भूमिका निभाई है।
 
पूरा मामला और ताजा अपडेट
इजरायल और ईरान के बीच 13 जून 2025 को शुरू हुई जंग अब और उग्र हो चुकी है। इजरायल ने ऑपरेशन 'राइजिंग लायन' के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों और मिसाइल बेसों पर हमले किए। जिसमें करमानशाह और तबरीज के बेस तबाह हो गए। जवाब में ईरान ने ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत तेल अवीव पर 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। जिससे इजरायल में भारी तबाही मची। गुरुवार को ईरान ने तेल अवीव के सोरोका मेडिकल सेंटर पर हमला किया। जिसमें 25 लोग मारे गए।
 
ओमान में ईरानी विमानों का आगमन
बुधवार को मस्कट पहुंचे तीन विमानों में ईरानी राष्ट्रपति का मुख्य विमान एक एयरबस A340 और दो एयरबस A321 शामिल थे। ईरान ने पहले दावा किया था कि इनमें राजनयिक प्रतिनिधिमंडल सवार था। लेकिन बाद में बयान वापस ले लिया। शुक्रवार को साहा एयरलाइंस के दो बोइंग 737 और मेराज एयर का एक एयरबस A320 मस्कट के लिए रवाना हुए। जानकारों का मानना है कि ईरान, ओमान की मध्यस्थता के जरिए इजरायल के साथ गुप्त शांति वार्ता शुरू करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने साफ किया कि जब तक इजरायली हमले जारी रहेंगे। कोई बातचीत नहीं होगी।
 
ओमान की तटस्थ भूमिका
ओमान ने ऐतिहासिक रूप से क्षेत्रीय विवादों में तटस्थता बनाए रखी है। 2015 के ईरान परमाणु समझौते (JCPOA) में भी उसकी मध्यस्थता महत्वपूर्ण थी। वर्तमान युद्ध में ओमान के विदेश मंत्री बदर अल्बुसैदी ने डिप्लोमेसी को शांति का एकमात्र रास्ता बताया है। कतर और ओमान के मध्यस्थों को ईरानी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि सार्थक बातचीत तभी संभव है, जब ईरान अपने सैन्य जवाब को पूरा कर ले।

Leave a comment