
काफी लंबे समय से शहनाज गिल का नाम राघव जुयाल के साथ जोड़ा जा रहा था।जहां एक तरफ हाल ही में फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद इन दोनों के करीब होने के किस्से जंगल में आग की तरह फैल रहे हैं। इस बीच राघव जुयाल ने शहनाज गिल की जमकर तारीफ की है। बता दें कि राघव और शहनाज दोनों ही सलमान की आगामी फिल्म का हिसाब है।
एक इंटरव्यू के दौरान राघव ने शहनाज की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वह इस धरती पर सबसे मजबूत शख्स है। मेरे हिसाब से कोई भी उनके जितना मजबूत नहीं हो सकता है। इसके आगे राघव का कहना है कि अगर कोई आठ या क्राफ्ट में ईमानदारी सीखना चाहता है तो उसे सहना से ट्यूशन लेना चाहिए।राघव ने इसके अलावा बताया कि शहनाज बेहद ईमानदार है और वह खुद हर दिन उससे प्रेरणा लेते हैं। राघव की इन बातों को सुनकर शहनाज के फैंस भी काफी ज्यादा खुश है।
सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी की बात करें तो इन दोनों की दोस्ती बिग बॉस से स्टार्ट हुई थी। इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था। इसके साथ ही इन दिनों सलमान खान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह शहनाज किसान से कह रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं है। मोच आ चुका है,जहां भी होगा खुद भी चाहेगा कि शहनाज की जिंदगी में कोई आए। जिंदगी भर कुंवारी रहेगी क्या? आप लोग सिडनाज कहना छोड़िए और इसी मोबाइल होने दीजिए।
Leave a comment