270 KM की रफ्तार से आ रहा तूफान, शहरों में मची तबाही से लाखों लोग हुए बेघर होने पर हुए मजबूर

270 KM की रफ्तार से आ रहा तूफान, शहरों में मची तबाही से लाखों लोग हुए बेघर होने पर हुए मजबूर

Milton Stormin America: अमेर‍िका में मिल्‍टन तूफान दस्तक दे चुका है। इस तूफान की तबाही से कई शहरों में दशहत फैली हुई है। 11 लाख से ज्‍यादा लोग शहर छोड़कर भाग गए हैं। यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, अभी मिल्टन तूफान 400 क‍िलोमीटर दूर है। जो कभी भी फ्लोरिडा के तट से टकरा सकता है।

इस तूफान की रफ्तार 270 क‍िलोमीटर से ज्‍यादा है। इस तूफान को सदी का सबसे बड़ा तूफान बताया जा रहा है। इसलिए प्रशासन ने इसे कैटेगरी-5 में रखा है।

अमेर‍िका के राष्ट्रपति ने लोगों से की अपील

अमेर‍िका के मिल्‍टन तूफान को अत्‍यंत खतरनाक माना जा रहा है। इसे कई घरों के उजड़ने, कई शहरों की बिजली सप्‍लाई बाध‍ित होने का खतरा बना हुआ है। इसलिए अमेर‍िका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से तुरंत शहर को खाली करने की अपील की है। उनहोंने कहा कि मिल्‍टन तूफान तेजी से आ रहा है। इसलिए लोगों से अपील है कि अध‍िकार‍ियों के निर्देश का पालन करें।

तूफान की वजह से भारी बार‍िश

यूएस नेशनल हर‍िकेन सेंटर के अनुसार, मिल्‍टन तूफान का टेम्बा के तट से टकराने की संभावना है। वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार, तूफान की वजह से भारी बार‍िश होगी। जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है। जिससे तेज हवाएं भी चलेंगी। इस कारण समुद्र में 10-15 फीट ऊंची तूफानी लहरे उठ सकती है।

सुरक्ष‍ा की तैयारी की जी रही है

यूएस इमरजेंसी सेवा फेमा ने कहा, मिल्‍टन तूफान की वजह से सभी लोगों से तुरंत अपने घर खाली करने को कहा गया है। उन्‍हें सुरक्ष‍ित स्‍थानों पर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला मकसद लोगों की जान बचाना है। लापरवाही करने पर हजारों लोगों की जान भी जा सकती है।

Leave a comment