
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। पूरी दुनिया दो भागों में बंट गई है। जहां कुछ देश इजरायल का समर्थन में उतरें हैं तो कुछ देश हमास का समर्थन कर रहे हैं। वहीं हमास के साथ लेबनान का आतंकी समूह हिजबुल्लाह खड़ा है जिसका समर्थन ईरान करता है।
इसी बीच इजरायल के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के प्रधानमंत्री को आगाह किया है कि वो हिजबुल्लाह पर हमला न करे। क्योंकि इजरायली सेना हवाई हमले के जरिए हिजबुल्लाह के ठिकानों को हमला कर रहा है। इजरायल के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि आईडीएफ को तीसरे मोर्चे पर युद्ध शुरू नहीं करना चाहिए। अमेरिका की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि अमेरिका अभी युद्ध को गाजा से आगे बढ़ने से रोकने के लिए काम कर रहा है।
सावधान रहने की दी चेतावनी
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार अमेरिका लगातार हिजबु्ल्लाह और ईरान को इजरायल की उत्तरी सीमा पर युद्ध शुरू नहीं करने की चेतावनी देता रहा है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया है कि अमेरिका ने इजरायल को हिजबुल्लाह की गोलीबारी पर अपनी सैन्य प्रतिक्रिया में सावधान रहने की चेतावनी दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि लेबनान में आईडीएफ की एक गलती बहुत बड़े युद्ध को जन्म दे सकती है।
एक कदम आगे है हिजबुल्लाह
इजरायली अखबार के अनुसार, अमेरिका ने कथित तौर पर तेल अवीव को संकेत दिया है कि अगर हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू करता है, तो अमेरिकी सेना समूह से लड़ने में आईडीएफ में शामिल हो जाएगी। हमास-हिजबुल्लाह के पास मिलाकर 70जंगी हेलीकॉप्टर हैं। इसके अलावा दोनों के पास 62मानवरहित ड्रोन भी हैं। यही नहीं नौसैनिक बेड़े में हमास और हिजबुल्लाह इजरायली सेना से एक कदम आगे ही हैं। जहां एक तरफ इजरायल के पास 67नेवी बेड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ दुश्मनों के पास 86 नौसैनिक बेड़े हैं और 22टोही पोत हैं।
Leave a comment