इजरायल-ईरान युद्ध के बीच अमेरिका ने भेजे अपने 30 फाइटर जेट, खामेनेई ने कर दिया बड़ा ऐलान

Israel Iran War Update: ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। जिसमें अमेरिका की भूमिका ने तनाव को और बढ़ा दिया है। अमेरिका ने 30 फाइटर जेट यूरोप के रास्ते पश्चिम एशिया की भेजा है। जिससे युद्ध में उसकी भागीदारी साफ दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है। जबकि खामेनेई ने जवाब में इजरायल पर "कोई रहम नहीं" करने की घोषणा कर दिया है।
ट्रंप की धमकी पर अमेरिका की सैन्य तैयारी
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा "UNCONDITIONAL SURRENDER," और दावा किया कि अमेरिका को खामेनेई का ठिकाना पता है। उन्होंने कहा वह एक आसान लक्ष्य हैं। लेकिन हम अभी उन्हें नहीं मारेंगे। साथ ही ट्रंप ने यह भी दावा किया कि ईरान के हवाई क्षेत्र पर अमेरिका का पूरा नियंत्रण है। और अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपने नौसैनिक को तैनात किया है। जो ईरान की जवाबी कार्रवाई को रोकने और इजरायल की रक्षा के लिए है।
खामेनेई का ऐलान
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने ट्रंप की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए एक्स पर लिखा "The battle begins" और इजरायल को "आतंकवादी जायोनी शासन" का नाम देते हुए कहा "हम कोई रहम नहीं दिखाएंगे।" और मंगलवार रात ईरान ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-3 के तहत इजरायल पर फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया। जिसमें तेल अवीव और जेरूसलम को निशाना बना कर जिसके बाद ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने दावा किया कि यह हमला विनाशक था।
इजरायल की रणनीति और नुकसान
इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों विशेष रूप से नतांज साइट, पर हमले किए। जिसकी पुष्टि IAEA ने की है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा खामेनेई का खात्मा ही युद्ध का समाधान है। पिछले पांच दिनों में इजरायल ने ईरान के दो सबसे बड़े सैन्य अधिकारियों को मार गिराया है। जिससे ईरान की सैन्य क्षमता कमजोर हुई है। फिर भी ईरान के 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल हमलों ने इजरायल के बंदरगाहों को काफी नुकसान पहुंचाया।
Leave a comment