US News: अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, इस साल का 10 मामला

US News: अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, इस साल का 10 मामला

US News: अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर ओहायो राज्य में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई। मृतक का नाम उमा सत्य साईं गड्डे के रूप में हुई है।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस मामले में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ओहायो के क्लीवलैंड में भारतीय छात्र उमा सत्य साई की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से काफी दुखी हूं। उमा सत्य साईं गड्डे ओहियो के क्लीवलैंड में पढ़ाई कर रहा था। इसके साथ ही भारत के महावाणिज्य दूतावास ने यह आश्वासन दिया है कि शव को भारत ले जाने के लिए हर संभव मदद की जा जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट हुई है। पुलिस मृतक के परिवार से संपर्क में है। हर तरह से मदद की जा रही है। जिससे छात्र का शव जल्द से जल्द भारत पहुंचाया जाए।

अमेरिका में बढ़ रहे हैं भारतीयों पर हमले

अमेरिका में भारतीयों पर हमले बढ़ते ही जा रहा है। बीते मार्च में 25 वर्षीय भारतीय छात्र अमेरिका के क्लीवलैंड इलाके से लापता हो गया था, जिसके बाद उसके परिवार ने 'फिरौती कॉल' मिलने के बाद विदेश मंत्रालय से अपने बेटे को खोजने का आग्रह किया था। आपको बता दें कि इस साल 2024 में अमेरिका में नौ भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों कीम मौत हो गई। मृतक उमा सत्य साई की मौत 10 मामला है।

Leave a comment