
Iran-Israel War: इजरायल-ईरान के जंग में अमेरिका की एंट्री हो गई है। इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रूस की यात्रा पर गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। मुलाकात के बीच आराघची ने राष्ट्रपति पुतिन को ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेने के द्वारा लिखी गई चिट्ठी सौंप दी।
रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने पुतिन को खामेनेई को एक चिट्ठी सौंपी थी। जिसमें पुतिन से समर्थन मांगा है। जानकारी के अनुसार, रूस को ईरान का समर्थन अबतक का समर्थन पसंद नहीं आया है। ईरान चाहता है कि पुतिन इजरायल और अमेरिका के खिलाफ खुलकर ईरान का खुलकर समर्थन और कुछ ज़्यादा काम करें।
पुतिन ने अमेरिकी हमले की निंदा
अराघची से मुलाकात के दौरान पुतिन ने अमेरिकी हमले की निंदा की है। इसके साथ ही अमेरिका के साथ हुए सभी विवादों को सुलझाने की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। पुतिन ने कहा कि ईरान के खिलाफ हमले बेबुनियाद हैं और वह ईरानी लोगों की मदद को तैयार हैं। उन्होंने ने कहा कि हम इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में लेकर गए हैं और ईरान के खिलाफ हमलों का कोई आधार नहीं है। इस मुलाकात के दौरान पुतिन ने ईरान के साथ पुराने और भरोसेमंद संबंधों की बात भी दोहराई है।
ईरान में सत्ता परिवर्तन पर बोले पुतिन
ईरान में सत्ता परिवर्तन के कयासों को लेकर पुतिन ने कहा कि ईरान में सत्ता परिवर्तन का अधिकार सिर्फ ईरानी लोगों को है और इसमें किसी देश की दखल नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, इजरायली पीएम नेतन्याहू, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेकिशयान और यूएई के नेताओं से सीधी बातचीत भी की है।
Leave a comment