
US China Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104%टैरिफ लगा दिया है, जो आज से प्रभावी हो गया है। ट्रंप ने चीन को पहले ही अल्टीमेटम दिया था कि अगर चीन अपनी 34%टैरिफ को वापिस नहीं लेता, तो बुरे होंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर घोषणा की थी कि अगर चीन 8अप्रैल तक अपनी टैरिफ नहीं हटाता, तो अमेरिका 50%अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।
यह नया टैरिफ मौजूदा 20%और हाल ही में घोषित 34%टैरिफ के अतिरिक्त है, जिससे कुल टैरिफ 104%तक पहुंच गया। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है और इसे ट्रंप के "रेसिप्रोकल टैरिफ" प्लान का हिस्सा बताया है, जिसका मकसद अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देना है। ट्रंप का दावा है कि यह कदम अमेरिका को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा, हालांकि वैश्विक बाजारों में इससे हड़कंप मच गया है और कई विशेषज्ञ इसे ट्रेड वॉर को गहरा करने वाला कदम मान रहे हैं।
व्यापार में अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे- चीन
चीन ने इस धमकी के जवाब में कहा था कि वह "अंत तक लड़ेगा" और अपनी टैरिफ नहीं हटाएगा, जिसके बाद ट्रंप ने अपनी चेतावनी को अमल में ला दिया। इस टैरिफ का असर दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय माना जा रहा है। चीन की तरफ से कहा गया कि हमने पहले ही साफ कर दिया था कि हम व्यापार में अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब समय आ गया है कि चीन अपनी नीति पर पुनर्विचार करे और अमेरिका के साथ ठीक व्यवहार करे।
Leave a comment