
नई दिल्ली : कहते हैं हौसले बुलंद हो और कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है. वहीं कालांवाली के जेबीटी शिक्षक अमरजीत सिंह ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. अमरजीत ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ का रिकॉर्ड में दर्ज कराया है.
आपको बता दें कि, TET और NET परीक्षा जो एक बार पास करना भी बहुत मुश्किल है. वहीं कालांवाली के गांव गदराना के अमरजीत सिंह 29 बार टैट और पांच बार नैट की परीक्षा पास कर चुके हैं. इस उपलब्धि ने अमरजीत का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. साथ ही इतना ही नहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारूआणा में पदस्थ JBT शिक्षक अमरजीत पंजाबी विषय में MA, जेबीटी बीएड और एक साल का बेसिक उर्दू डिप्लोमा भी कर चुके हैं.
वहीं अमरजीत की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रभारी और गांव के सरपंच खुशी जाहिर करते नहीं थक रहे हैं. अमरजीत सिंह ने सिर्फ अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे कालांवाली का नाम रौशन किया है.

Leave a comment