करण के बयान ने एक बार फिर खींचा लोगों का ध्यान, शादी से पहले गर्भवती हो चुकी थी आलिया!

करण के बयान ने एक बार फिर खींचा लोगों का ध्यान, शादी से पहले गर्भवती हो चुकी थी आलिया!

नई दिल्ली: फिल्म मेकर करण जौहर का विवादित चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर 7 जुलाई को शुरू हो चुका है। इस चैट शो के पहले ऐपिसोड में बॉलीवॉड के दिग्गज कलाकार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आई। दरअसल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोनों ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले है। दोनों कलाकारों ने शो में अपने प्रर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ के बारे में मजेदार बातें की। जिसे सुनकर एक बार को आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

बता दें कि इस शो में बातों-बातों में करण ने एक ऐसे राज़ का खुलासा किया है जिससे देश के जनता की नजर उसी बात पर अटक गई है। जानकारी के अनुसार करण जौहर ने इस बात का खुलासा अंजाने में कर दिया है। इस शो में आलिया ने अपने और रणबीर कपूर की एक ऐसी तस्वीर दिखाई जिस से देखकर रणवीर सिंह के आंखों में आंसू आ गए थे और उनके आंसूओं को देखकर करण जौहर ने कहा था की वो अकेले नहीं है जिनके आंखों में ये तस्वीर देखकर आंसू आए है। इस तस्वीर में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट की खुबसूरत मोमेंट को कैद किया गया था,जिसमें रणबीर कपुर,आलिया भट्ट को प्रपोज करते दिखाई दे रहे थे। आलिया जब अपने शादीकी न्युज़ देने के लिए करण जौहर के पास गई थी तब करण का बैड हेयर डे चल रहा था,यानि की करण के बाल ठीक से सेट नहीं हो पा रहे थे। लेकिन आलिया ने जब अपने शादी की न्यूज करण को सुनाई तब वो खुशी से रो पड़े थे और उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं।

अब हमारी देश की जनता का दिमाग इंटनेट से भी ज्यादा तेज चलता है इसलिए उन्हें ये याद आ गया कि कुछ दिनों पहले करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बैड हेयर डे वाली बात कहीं थी। लोगों को ये लगने लगा है कि आलिया भट्ट शादी से पहले प्रेग्नेंट थी और ये बात किसी तीसरे ने नहीं बल्कि करण जौहर ने कन्फर्म कर दिया है। आलिया के प्रेग्नेंसी पर अपना रिएक्शन बताते हुए कहा था कि आलिया मेरे ऑफिस आई. मुझे याद है,मेरा बैड हेयर डे चल रहा था और आलिया ने जब मुझे ये बताया तब मेरे आंखों से आंसू बहने लगे,जिसके बाद आलिया ने मुझे हग किया। इसके बाद करण ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है कि तुम बेबी करने वाली हो ये ऐसा था जैसे आपके बेबी को बेबी होने जा रहा है। करण जौहर के इस बात पर लोगों के दिमाग में आलिया के प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल उठने लगे है।

 

Leave a comment