
Israel-Hamas War: इजारायल और हमास के बीच युद्ध के साथ-साथ एक नया विवाद छिड़ गया है। दरअसल मंगलवार को देर शाम में एक रॉकेट दागा गया जो सीधा गाजा के एक अस्पताल में जाकर गिरा। इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अब विवाद यह है। हमास इस रॉकेट के हमले को सिरे से नाकार रहा है। वहीं फिलिस्तीन और इजरायल भी अस्पताल पर रॉकेट दागे वाली खबरों को इंकार कर रहा है। अब सवाल है कि दोनों देश इस हमले को इंकार कर रहे है तो इस रॉकेट को दागा किसने?
अस्पताल में रॉकेट गिरने से 500 लोगों की मौत
दरअसल इसको लेकर हमास, फिलिस्तीन और इजरायल की और से अपनी-अपनी सफाई में एक पोस्ट जारी किया है जिसमें तीनों ने इस हमले की जिम्मेदारी देने से मना कर दिया है। इस हमले पर फिलिस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि ये हमला मंगलवार शाम लगभग 7 बजे किया गया। स हमले में दर्दनाक और दहला देने वाली तबाही हुई है।
इजरायल और फिलिस्तीन ने हमला करने से किया इनकार
वहीं इसको लेकर इजरायली पीएम ने भी हमले को लेकर एक पोस्ट साधा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ये हमला फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद की और से जोड़े गए रॉकेट के फटने का नतीजा है जिसे इजरायल को टारगेट बनाने के लिए छोड़ा गया था। लेकिन निशाना चूकने की वजह से ये रॉकेट इस अस्पताल पर आकर फट गया। इजरायल इस हमले को लेकर अपनी भागीदारी से इंकार कर रहा है।
इजरायली सेना का बयान- हमें निशाना बना रहा हमास
इसको लेकर इजरायली सेना ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ये रॉकेट फिलीस्तीन संगठन फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल को निशाना बनाने के लिए छोड़ा गया था। लेकिन यह निसफायर हो गय़ा। हालांकि इस बयानो को फिलीस्तीन गलत करार दे रहा है। उधर गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जानकारी दी गई कि रॉकेट से हमले के बाद अस्पातल में धमाका हुआ। ये टारगेटेड रॉकेट इजरायली वायु लेना की और से छोड़ा गया है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 7 अक्टूबर को जंग शुरू होने के बाद ये घचना में अबतक सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या है। उन्होंने दावा किया है कि अभी भी मलबे में कई लोग दबे होने की आंशका है। दरअसल इस रॉकेट के दागे ने की कई सारी वीडियो सामने आ रही है जिसमें देखा जा रहा है कि रॉकेट सीधा अस्पताल पर आकर नहीं गिरा है।
वीडियो में य़ह पार्किंग साइट पर एक तरह का हिट दिखाया गया है। जिसमें देखा जा रहा है कि 18.59 पर इजरायल को टारगेट कर एक रॉकेट फायर किया गया। लेकिन ये रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिर गया और ब्लास्ट हो गया।
Leave a comment