
Akshay Kumar Troll: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार को अपने मजाकिया अंदाज के कारण काफी पसंद किया जाता है। जहां एक तरफ एक्टर की किई फिल्म बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। वहीं दूसरी तरफ कलाकार इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। दरअसल वर्ल्ड टूर द एंटरटेनर्स के दौरान अमेरिका में सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ स्टेज पर शर्टलेस होकर डांस करने के लिए कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।
अक्षय कुमार की शर्टलेस होकर डांस की वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय कुमार को स्टेज पर मौनी रॉय और सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर डांस करते हुए देखा गया है। इस वीडियो में एक्टर ने अपनी 2012 की फिल्म खिलाड़ी 786 के बलमा गाने पर ठुमके लगाए है। इसके अलावा वीडियो के इंटरनेट पर वायरल हो ते ही नेटिजन्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। जहां कुछ फैंस इस उम्र में अक्की की फिटनेस की तारीफ कर रहे है तो वहीं कुछ लोग कलाकार की जमकर क्लास लगा रहे है।
अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया गया
वहीं एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 59 यो शर्टलेस अंकल को 23-24 साल की लड़कियों के साथ डांस करते और सिर्फ रेलिवेंट बने रहने के लिए क्रिपी स्टेप्स करते देखना बहुत अजीब लगता है। अक्षय कुमार के लिए क्या डाउनफॉल है। वहीं एक ने लिखा कि अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखिए। इसके साथ ही अन्य यूजर्स ने कहा है कि ये इंडियन कल्चर नहीं है ये कनाडियन कल्चर है।
Leave a comment