
नई दिल्ली:साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा हालांकी साल के शुरुआत में दर्शकों को 'तन्हाजी', 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'बागी 3' जैसी हिट फिल्मों को सिनेमाघरों में जाकर देखने का मौका मिला था. लेकिन जबसे कोरोना वायरस आया है तब से इसके कहर को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की और डॉयरेक्टर-प्रोड्यूसर्स को अपनी फिल्मों की शूटिंग को बीच में ही रोकनी पड़ी. हालांकि, अनलॉक 1 और 2 के तहत फिल्मों की शूटिंग तो शुरू कर दी गई, लेकिन सिनेमाघरों पर अभी भी ताला लगा है.
ऐसे में जब फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नही हो पा रही हैं तो ऐसे में डॉयरेक्टर-प्रोड्यूसर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. बीते दिनों आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' और वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' दोनों ही ओटीटी पर एक साथ रिलीज की जाएंगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों फिल्में एक साथ दिवाली के दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ टकराएंगी.
आपको बता दें की आखिरकार अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की डिजिटल रिलीज की तारीख तय कर दी है. लक्ष्मी बॉम्ब का प्रीमियर दिवाली 2020 पर ऑनलाइन होने जा रहा है. फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का थोड़ा सा काम अभी बाकी है, जिसमें सभी पैचवर्क भी शामिल हैं. बता दें फिलहाल अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’की शुटिंग करके लौटेगें उसके बाद ही फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का बाकी का काम खत्म करेंगे. इस बीच फिल्म पहले ही एडिट टेबल पर है. और इसकी एडिटिंग भी चल रही है.और अब वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नम्बर 1 भी अक्षय की फिल्म को ओटीटी पर टक्कर देगी. देखना होगा दर्शकों का प्यार कौन सी फिल्म को ज्यादा मिलता है.
Leave a comment