SAMBHAL: “जानबूझकर कर माहौल बनाना चाहती है”, पाकिस्तानी कारतूस पर मिलने अखिलेश यादव ने BJP पर उठाए सवाल

SAMBHAL: “जानबूझकर कर माहौल बनाना चाहती है”, पाकिस्तानी कारतूस पर मिलने अखिलेश यादव ने BJP पर उठाए सवाल

AKHILESH YADAV ON SAMBHAL: संभल हिंसा को लेकर संभल पुलिस लगातार जांच कर रही है। इस मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, करीब 400 लोगों पर हिंसा भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस बीच बुधवार को हिंसाग्रस्त क्षेत्र में FSLटीम के साथ जांच करने पहुंची पुलिस को कई संदिग्ध चीजें मिली हैं। मौके से पाकिस्तान में बने कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस को कुछ दिनों पहले की गई छापेमारी में विदशी बंदूक मिले थे।

अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। जब उनसे संभल के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से पाकिस्तानी कारतूस बरामद होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पुलिस पर सवाल उठा दिए। गौरतलब है कि हिंसा के बाद अखिलेश यादव सहित तमाम सपा नेता प्रशासन पर निशाने पर ले रहे हैं। हिंसा में मरे पांच युवकों का जिम्मेदार सपा नेताओं ने पुलिस को बताया था। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया था कि पुलिस की गोली से किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई।

पुलिस पर सपा प्रमुख ने लगाया आरोप

संभल में पाकिस्तानी कारतूस मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर इसी तरह का माहौल बनाना चाहती है। जो तरक्की, खुशहाली, विकास के फैसले होना चाहिए वो यह नहीं करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पुलिस केवल फंसाने का काम कर रही है, न्याय नहीं दिला रही है।”इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस को बीजेपी ने खराब कर दिया है, यूपी में डीजीपी को लेकर लडाई चल रही है, यूपी में कार्यकारी डीजीपी हैं।

यूपी पुलिस का बयान आया सामने

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने जानकारी देते हुए कहा, “जांच में बातें सामने आई हैं, वो चौंकाने वाली है। हिंसाग्रस्त क्षेत्र में छह कारतूस बरामद किए गए, जो पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बना हुआ है। बरामद हुए एक कारतूस में ‘मेड इन यूएस’भी लिखा है।“विश्नोई ने आगे कहाकि यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच उतनी ही गंभीरता से की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ सीसीटीवी तोड़ दिए गए हैं, लेकिन उनके डीवीआर भी खंगाले जा रहे हैं।

 

Leave a comment