साउथ के इस एक्टर ने शूटिंग चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीतकर फहराया झंडा, लोगों ने दी बधाई

साउथ के इस एक्टर ने शूटिंग चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीतकर फहराया झंडा, लोगों ने दी बधाई

नई दिल्ली: तमिल सिनेमा जगतके सुपरस्टार अजित कुमार को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुकुम का इक्का जमाने के बाद वह राइफल शूटिंग में भी अपना परचम लहरा रहे है। सामने आई जानकारी के मुताबिक एक्टर ने तमिलनाडु में आयेजित राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में अपना झंडा लहरा दिया है।जहां उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि स्वर्ण और कांस्य सहित कुल 6 मेडल अपने नाम किए हैं। उन्होंने चार स्वर्ण और 2 कांस्य जीते हैं।

बता दें कि एक्टर ने अभी तक सीएफपी मास्टर मेन टीम इवेंट,एसटीडी पी मास्टर मेन टीम इवेंट और 50 मीटर एफपी मास्टर मेन टीम इवेंट सहित चार टीम मुकाबले में स्वर्ण पदक जीते हैं। उनकी शूटिंग कॉम्पिटीशन की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई है,जिसके बाद लोगों ने उन्हें बधाई दी है।अभिनेता अजित सिनेमा में तो सक्रिय है ही लेकिन असल जिंदगी में वह राइफल शूटिंग का भी शौक रखते हैं और खाली समय में वह अपने इस पैशन को पूरा करते हैं। इसके अलावा वह एक अच्छे बाइकर भी हैं। हाल ही में अजित ने एच विनोद के साथ अपनी अगली फिल्म #AK61 (अस्थाई टाइटल) की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए दुनिया भर में एक लंबी बाइक यात्रा पूरी की।

फिलहाल की बात करें की एक्टर की आगामी फिल्म #AK61 की तो वो इस साल 13 अगस्त को फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक का खुलासा करने की योजना बना रहे हैं।अजित की इस बहुप्रतीक्षित यह फिल्म एच विनोद के अलावा बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर द्वारा भी समर्थित है। बता दें कि अभिनेता अजित की फिल्म वलीमई में भी बोनी कपूर ने सहयोग किया था।

 

 

 

 

 

 

Leave a comment