Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan Corona Positive : ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी पाई गई कोरोना पॉजिटिव

Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan Corona Positive : ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन  भी पाई गई कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली :बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कल रात कोरोना पॉजिटिव पाए थे. जिसके चलते उन्हें मुंबई के नानावति अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. वहीं इसके बाद पूरे बच्चन परिवार का कोरोना टेस्ट हुआ था जो कि नेगेटिव निकली थी. लेकिन दूसरी टेस्ट रिपोर्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं

आपको बता दें कि, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ऐश्वर्या और आराध्या की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं बीती रात को अमिताभ बच्चन  और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वास मोटे ने बताया कि, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. वहीं इस जानकारी के बाद से लोगों की चिंताएं और बढ़ गई है.

वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. अमिताभ और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं. अमिताभ बच्चन ने पिछले 10 दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने की अपील की है. जया बच्चन का भी कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया है. ऐश्वर्या और अराध्या की दूसरी बार में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं लेकिन इससे पहले की टेस्ट रिपोर्ट में दोनों मां बेटी यानी की ऐश्वर्या और अराध्या की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसी के साथ जया बच्चन, उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा, श्वेता के पति अगस्तया नंदा, और उनकी नाती नव्या नवेली नंदा की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Leave a comment