Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, Monthly Data के साथ मिलेगा 30GB डाटा फ्री, जानें कैसे

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, Monthly Data के साथ मिलेगा 30GB डाटा फ्री, जानें कैसे

नई दिल्ली: Airtel भी अब जियो की राह पर चल पड़ा है। बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने तीन प्री-पेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। जिसे देखते हुए अब एयरटेलने भी अपने प्लान महंगे कर दिए हैं और इसकी शुरूआत पोस्टपेड के साथ की है। एयरटेलका एक पोस्टपेड प्लान एक झटके में 200रुपये महंगा हो गया है।

दरअसल जियो के आने से एयरटेल से लेकर वोडाफोन की कंपनियां ठप हो गई थी। खासतौर पर इसका असर एयरटेल पर दिखाई दिया था। जिसके बाद एयरटेल ने थोड़ी मेहनत की और अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ानी शुरू की। वहीं वह एयरटेल ने अपने रिचार्ज को महंगा करना शुरू कर दिया है। बता दें कि एयरटेल ने अपने इस वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत में 200 रूपये का इजाफा कर दिया है। अब 1,199रुपये वाले प्लान में वही फायदे मिल रहे हैं जो पहले 999रुपये में मिलते थे।

इस प्लान में आपको 150GB मंथली डाटा के साथ 30GB एड ऑन डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ दो नंबर से अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें हर रोज 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में नेटफ्लिक्स मंथली और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 6महीने के लिए मिलेगा। इस प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान भी मिलेगा।

999रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा

एयरटेल ने 999 रुपये में पहले मिलने वाली सुविधाओं को कम कर दिया है। अब इस प्लान में आपको 100GB मंथली डाटा के साथ 30GB एड ऑन डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में दो एड ऑन कनेक्शन का इस्तेमाल हो सकेगा। एयरटेल के इस प्लान में एयरटेल थैंक्स एप्स के फायदे मिलेंगे।

Leave a comment