AIR POLLUTION: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई बेहद खराब, चौकानें वाले आंकड़े आए सामने

AIR POLLUTION: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई बेहद खराब, चौकानें वाले आंकड़े आए सामने

दिल्ली में रहने वाले लोगों पर प्रदूषण की दोहरी मार पड़ी है. फिर से दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक तरीके से बढ़ गया है. लोगों को रोजाना वायु प्रदूषण आकड़े रिकॉर्ड तोड़ डरा रहे हैं. दिल्ली की हवा में का स्तर बहुत ही बहुत खरबाश्रेणी में पहुंच गया है. इस सीजन में अब तक के सबसे खतरनाक आंकड़े सामने आए हैं. दिल्ली के 6 इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर (AQI) 400 के पार चला गया.

आज दिल्ली का प्रदूषण बेहद ही खराब रहा. ऐसे में शुक्रवार के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई है. प्रदूषण का असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर होता है. लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है. इसके साथ ही लोगों सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है.

जानें दिल्ली के कई इलाके में कितना AQI

सीपीसीबी के अनुसार आज दिल्ली के हॉटस्पॉट वाले 11 इलाकों में वायु प्रदूषण के आंकड़े-

बता दें कि सीपीसीबी के अनुसार आनंद विहार 407, आया नगर 358, बवाना 447, मथुरा रोड 355, द्वारका 408, आईटीओ 380, मंदिर मार्ग 359, नॉथे कैम्पस 358, पटपड़गंज 415, शादीपुर 417,वज़ीरपुर 410

वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्‍पणी

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ी टिप्पणी की है. अब इस मामले पर सुनवाई करते मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे ने कहा है कि मुझे कुछ जानकारों ने बताया है कि प्रदूषण की वजह सिर्फ पराली नहीं है. आप लोग लंबी लंबी खूबसूरत गाड़ियों में घूमना बन्द करें.साइकिल चलाने की आदत डालनी होगी.केंद्र सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए अध्यादेश भी जारी किया है.

Leave a comment