दिल्ली चुनाव में AIMIM की एंट्री, दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट

दिल्ली चुनाव में AIMIM की एंट्री, दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट

AIMIM Enter In Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एंट्री मार दी है। साथ ही ओवैसी ने टिकट बांटना भी शुरू कर दिया है और दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसौन को मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया है। इस बात की जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने दी है।

ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए।  

दिल्ली दंगे का आरोपी है ताहिर हुसैन                                

बता दें कि ताहिर हुसैन 2020 में हुए दिल्ली दंगे का आरोपी है। उसपर दंगा भड़काने का आरोप है। वह आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद भी रह चुके हैं। हालांकि दंगे में नाम आने के बाद पार्टी ने उनको निष्कासित कर दिया था। दंगे के आरोप में घिरे ताहिर हुसैन को दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत मिली थी। अदालत ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में ताहिर हुसैन के खिलाफ एक प्राथमिकी रद्द कर दी थी। बता दें कि ताहिर हुसैन ने 2017 में नगर निगम चुनाव जीता था। ताहिर 2017 के नगर निगम चुनावों में वार्ड में सबसे अमीर उम्मीदवार थे।  उन्होंने हलफनामे में 16 करोड़ रुपये की संपत्ति का ऐलान किया था।   

10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप                                        

बताया जा रहा है कि अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम दस सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। जो संभवत AAP के लिए चुनौती होगी। क्योंकि ओवैसी की एंट्री मारने से मुस्लिम वोटों का त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वहीं, आप तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी।  

 

 

Leave a comment