'हम तो लड़े नहीं, फिर कैसे गए मोदी', चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के सवालों पर ओवैसी का तंज

'हम तो लड़े नहीं, फिर कैसे गए मोदी', चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के सवालों पर ओवैसी का तंज

Asaduddin Owaisi on Haryana Election: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही देश में राजनीति चरम पर है। हरियाणा बीजेपी ने हैट्रिक लगाकर कांग्रेस को फिर एक बार पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद से Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तो हमारी पार्टी चुनाव लड़ी ही नहीं, फिर नरेंद्र मोदी चुनाव कैसे जीत गए। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए नसीहत दी कि अगर मोदी को हराना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक के बाद Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'हरियाणा का चुनाव मोदी गलती से जीत गए। कैसे जीते? मैं तो वहां पर नहीं था। वरना हमें बी टीम बोलते। मुझे कई लोगों ने वहां चुनाव लड़ने के लिए बोला। लेकिन मैंने बोला कि हम बैठकर तमाशा देखेंगे। इन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किसकी वजह से हारे। यहां तो टोपी वाला भड़काऊ भाषण देने नहीं आया, फिर भी हम कैसे हार गए।'

अंदरूनी मतभेदों की वजह से BJPको हुआ फायदा

Aimim चीफ ने कहा, 'हमें जो लोग गाली देते थे कि हमारे (AIMIM) चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा हो रहा है, लेकिन इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़ रहे थे तो बीजेपी कैसे जीत गई? अब जब बीजेपी हरियाणा जीत गई तो इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी को 10 साल की विरोधी लहर का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन उनके अंदरूनी मतभेदों के कारण बीजेपी को फायदा हो गया।'

'मोदी को हराना है तो सबको साथ चलना होगा'

Aimim चीफ ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा, 'चुनावी जंग में अगर आप बीजेपी को थोड़ा भी मौका देते हैं तो बीजेपी उसका फायदा उठाती है। बीजेपी की सफलता के लिए कौन जिम्मेदार है? आप (कांग्रेस) वहां मुख्य विपक्ष हैं और उनके पास बीजेपी को हराने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो नहीं कर पाए।' उन्होंने आगे कहा कि 'देश की सबसे पुरानी पार्टी को यह बात समझना होगा कि मोदी को हराना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा। तुम अकेले कुछ भी नहीं कर पाओगे।'

EVMको जिम्मेदार ठहराया

आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी ने 90 में से 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटें ही मिल सकीं। चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने EVMको जिम्मेदार ठहराया। जिस पर Aimim चीफ ने कहा कि ईवीएम को दोष देना बहुत आसान है। आप ईवीएम के कारण जीतते हैं और जब आप हारते हैं, तो यह गलत है।  

Leave a comment