बीजेपी से हाथ मिलाकर AIADMK ने दिया धोखा! तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा भूचाल

बीजेपी से हाथ मिलाकर AIADMK ने दिया धोखा! तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा भूचाल

BJP-AIADMK Alliance Broken: तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले ही एआईएडीएमके ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार, 15 अप्रैल को AIADMK ने कहा कि अगर उसका गठबंधन चुनाव जीतता है तो राज्य में कोई 'गठबंधन सरकार' नहीं बनेगी। इस घोषणा को बीजेपी के लिए बड़ा झटका इसलिए माना जा रहा है क्योंकि दो साल बाद के लंबे अंतराल के बाद 12 अप्रैल को बीजेपी और AIADMK ने हाथ मिलाने का फैसला किया था। अहम ये है कि बीजेपी और AIADMK के साथ आने के लिए राज्य बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई को भी पद छोड़ना पड़ा था। अन्नामलाई की जगह नयनार नागेंद्रन को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी।
 
क्या बोले के पलानीस्वामी?
 
AIADMK के चीफ एडप्पादी के पलानीस्वामी ने घोषणा की है कि तमिल पार्टी गठबंधन सरकार को स्वीकार नहीं करने वाली है और भारतीय जनता पार्टी के साथ सिर्फ चुनाव के लिए ही गठबंधन किया गया है। अहम ये है कि AIADMK के चीफ एडप्पादी के पलानीस्वामी का ये बयान उन तमाम अटकलों के बीच आया है जिसमें कहा जा रहा था कि बीजेपी के कुछ नेता गठबंधन होने से नाराज हैं। 
 
माना जा रहा है कि एआईएडीएमके ने वक्फ कानून पर जारी विरोध के चलते ही अपना रुख बदलने का फैसला किया है। अहम ये है कि तमिलनाडु में वक्फ विरोधी भावनाएं उछाल मार रही हैं। तमिल अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम ने वक्फ कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। एआईएडीएमके को आभास हो चला है कि वक्फ कानून की वजह से राज्य का अल्पसंख्यक वर्ग नाराज है और उसे चुनाव में उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वक्फ कानून के मुद्दे पर विपक्षी राजनीतिक दल भी बीजेपी समेत केंद्र में उसके गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों पर निशाना साध रहे हैं।
 

Leave a comment