
Glenn Maxwell Retired From ODI: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा को दिया है। सोमवार को उन्होंने एक पोडकास्ट में बात करते हुए इसका ऐलान किया। ग्लेन मैक्सवेल 2025 और 2023 विश्व कप भी हिस्सा रहें, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। साल 2012 में ग्लेन ने वनडे इंटरनेशल का पहला मैच खेला था। वो करीब 13 सालों तक 149 मैचों में 3990 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 77 विकेट भी झटके। जानकारी के अनुसार, ग्लेन ने यह फैसला आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026, बिग बैश और अन्य बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए लिया है। गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल की गिनती उन धुंआधार ऑलराउंडर में आता है, जो मध्यम क्रम में आकर अपनी बल्लेबाजी से विरोधी पक्ष को पस्त कर देते हैं। वहीं, उनकी गेंदबाजी के सामने भी बड़े-बड़े बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाते हैं।
क्यों लिया संन्यास?
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरन ग्लेन ने संन्यास लेने के कारणों को बताया। उन्होंने कहा, 'मैंने चयनकर्ताओं से 2027 वर्ल्ड कप के बारे में बात की थी। मैंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें जगह बना पाऊंगा। मैं सिर्फ़ कुछ सीरीज तक ही सीमित नहीं रहना चाहता था और खुद के स्वार्थ के लिए नहीं खेलना चाहता था।'उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मेरी जगह पर लोगों के लिए योजना बनाई जाए, उन्हें इस पर काम करना चाहिए और 2027 के विश्व कप के लिए उस स्थान को अपना बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उम्मीद है कि उन्हें पर्याप्त नेतृत्व मिलेगा जहां वे उस भूमिका में सफल हो सकें।"
शानदार रहा है रिकॉर्ड
36 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को ODI से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अब अपना पूरा ध्यान टी 20 मुकाबलों पर केंद्रीत करने की बात कही है। हालांकि, ODI में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा। उन्होंने कुल 149 ODI मैचों में 33.81 के एवरेज से 3,990 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 23 अर्धशतक भी जड़े। ग्लेन मैक्सवेल के नाम एक दोहरा शतक भी शुमार है। ये पारी ग्लेन के करियर का सबसे यादगार पारी रहेगी। दरअसल, साल 2023 में वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्टेलियाई टीम 7 विकेट पर 91 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल खेलने मैदान में उतरे। वो पूरी तरह फिट नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने 128 गेंदों में नॉट आउट 201 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे। ग्लेन की गेंदबाजी का भी कोई जवाब नहीं रहा। उन्होंने वनडे में 77 विकेट झटके। 40 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रहा।
Leave a comment