
नई दिल्ली: इस साल के एशिया कप में पाकिस्तान अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने इंडिया को एशिया कप में शिकस्त दी थी। तो वहीं बीते दिन पाक और आफगानिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हारा दिया। लेकिन मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो वायरल होने लगी। जिसकी निंदा की जा रही है।
आपको बता दें कि बीते दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप मैच खेला गया। जिसमें एक विकेट से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शिकस्त दे दी। लेकिन हार के बाद अफगानिस्तान प्रशंसकों ने स्टेडियम को अखाड़ा बना दिया। अफगानिस्तान प्रशंसकों ने स्टेडियम में जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल मैच खत्म होते ही अफगानिस्तान प्रशंसकों को गुस्सा आया और पाकिस्तान के प्रशंसकों पर स्टेडियम की कुर्सियों को उखाड़ा और पाक प्रशंसकों पर बरसाना शुरू कर दिया।
वहीं वायरल वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान प्रशंसकों ने पाकिस्तान पर स्टेडियम की कुर्सियां मार रहे है और पाक प्रशंसक अपनी बचाव कर भाग रहे है। वहीं मामला और ना बढ़े इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान खिलाड़ियों को अलग कर दिया। जिसके बाद मामले में कुछ शांति आई और फिर धीरे-धीरे स्टेडियम शांत हो गया। यानी खाली हो गया।
इस वायरल वीडियो को शोएब अख्तर ने शेयर की है और साथ ही लिखा कि देखिए अफगान प्रशंसक क्या कर रहे हैं यह ऐसी घटना है, जो वे पहले भी कई बार कर चुके हैं। यह एक खेल है और यह उम्मीद की जाती है कि इसे सही खेल भावना के साथ ही खेला जाएगा. @ShafiqStanikzai आपकी जनता और आपके खिलाड़ियों को अभी बहुत कुछ सीखना है, यदि वे खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं।”
Leave a comment