
नई दिल्ली: आखिरकार फैंस की दुआ काम आ रही गई। बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 15 दिनों के बाद आज होश आ गया है। जैसे ही ये खबर सामने आई वैसे ही परिजनों से लेकर दोस्तों और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हालांकि 15 दिनों से कुछ ना खाने की वजह से वह बहुत कमजोर हो गए है। वहीं अब खबर सामने आ है कि होश आने के बाद राजू ने अपने मुंह से कुछ शब्द कहे है। जिससे सुनने के लिए परिजनों के कान तक तरस गए थे।
दरअसल फैंस से लेकर परिजनों की दुआओं आज रंग लाई है। राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। जिसके बाद हर तरह खुशी का माहौल हो रखा है। वहीं होश आते ही राजू की पत्नी ने इशारों से पूछने की कोशिश की कि राजू आसपास के लोगों को पहचान रहा है या फिर वह कहां है ये समझ में आ रहा है। उसके बाद पत्नी कहती है कि देखिए ना इतने दिनों से इन्होंने ना कुछ खाया है या कुछ पीया है। ना शरीर में जान और ना कुछ बोल पा रहे है। जैसे ही पत्नी के ये शब्द खत्म होते है राजू के मुंह से लड़खड़ाती आवाज में निकलता है कि हां मैं ठीक हुं। हालांकि उनकी आवाज कम निकली क्योंकि राजू ने बीते 15 दिनों से ना कुछ खाया है ना कुछ पीया है। जिस वजह से वह बहुत कमजोर हो गए है।
बता दें कि होश वाली खबर राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने दी है। अजीत ने बताया कि आज सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। होश आते ही परिजनों और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। राजू के सभी फैंस जो उनको जल्द ठीक करनी कि दुआएं कर रहे थे उन्हें आज राहत की सांस ली है।
Leave a comment