
India Vs Pakistan: "जान बची तो लाखों पाए, लौट के बुद्धू घर को आए।" ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मात खाने के बाद पाकिस्तान की बुद्धि ठिकाने पर आ गई है। उसने अब इंडिया के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा है। पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी इस बात की इच्छा जताई है। उन्होंने दोनों देशों की खुफिया एजेंसी यानी आईएसआई और रॉ के अधिकारियों के बीच बातचीत होने की भी बात कही है। गौरतलब है कि भारत की ही तरह पाकिस्तान ने भी अपने डेलीगेशन अमेरिका भेजे हैं।
बिलावल भुट्टो की भारत से अपील
यूएन ब्रीफिंग में शामिल हुए पाक के पूर्व विदेश मंत्री भुट्टो ने भारत के साथ सुलह की इच्छा जताई है। भुट्टो ने कहा, 'पाकिस्तान अब भी आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत का सहयोग करना चाहता है। हम अरबों लोगों को भविष्य को नॉन स्टेट एक्टर्स और आतंकवादियों के हाथों में नहीं छोड़ सकते। साथ ही 'उन्होंने कहा, 'मुझे पूरी तरह भरोसा है कि अगर ISI और RAW एक साथ बैठने और इन बलों के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार होते हैं, तो हमें भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगह आतंकवाद में कमी देखने को मिलेगी।'
पाक प्रधानमंत्री शहबाज भी चाहते भारत से दोस्ती
भुट्टो से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अजरबैजान के लाचिन में पाकिस्तान,तुर्किए,अजरबैजान के बीच त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में भारत के साथ बातचीत करने की अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि दोनों पक्षों को साथ बैठकर कश्मीर, पानी और आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर बातचीत करनी चाहिए ताकि कोई समाधान निकाला जा सके। एससे पहले भी शरीफ ने तेहरान में सोमवार को कहा था कि वह 'सभी विवादों को हल करने के लिए' वो भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
भारत के आक्रमक प्रभाव से डरा पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना को भारी नुकसान हुआ। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने PAF के लड़ाकू विमान, 2उच्च मूल्य के विमान (जैसे इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर या एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट), 10से अधिक अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल्स, 1सी-130ट्रांसपोर्ट विमान और कई क्रूज मिसाइलों को नष्ट किया। यह कार्रवाई 6-7मई की रात शुरू हुई, जब भारत ने पाहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। चार दिन तक चले इस संघर्ष में IAF ने राफेल और सु-30जेट्स के जरिए भोलारी एयरबेस पर हमले किए, जिसमें एक स्वीडिश मूल का AEWC विमान भी नष्ट हुआ। जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान ने 10मई को भारी नुकसान के कारण सीजफायर की मांग की।
Leave a comment