
IND Vs ENG:15 फरवरी से भारत और इंगलैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम 11 फरवरी को राजकोट पहुंच गई थी और इंग्लैंड की टीम भी आबूधाबी से राजकोट आ गई हैं। टीम इंडीया को तीसरे टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका भी लगा है। बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए। इससे पहले चोटिल होने के कारण केएल राहुल दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। खबर के अनुसार, अब तीसरे टेस्ट में भारत दो खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राजकोट में ट्रर्निंग ट्रैक देखने को मिलेगा। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमें तीन-तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं।
ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
तीसरे टेस्ट में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल डेब्यू टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं। केएल राहुल के लगातर फलॉप होने के कारण जुरेल के लिए रास्ता खुल गया है और सरफराज को मौका मिलने की उम्मीद है। देवदत्त पडिक्कल को भी केएल राहुल का जगह इंडीया टीम में शामिल किया जा सकता है।
चौथे टेस्ट में बुमराह को मिलेगा रेस्ट
पहले खबर के अनुसार जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा। लेकिन अब ताजा अपडेट के अनुसार जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और उनको चौथे टेस्ट में रेस्ट दिया जाएगा
तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
Leave a comment