
Terrorist Attack Planed For India: बांग्लादेश में सरकार बदल जाने के बाद भी स्थिति संभलती नजर नहीं आ रहा है। इसका सीधा असर भारत पर भी पड़ रहा है। हालांकि, इस बात को जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे इस आंदोलन के पीछे की असलियत सामने आ रही है। भारत की खुफिया एजेंसी के पास बांग्लादेश में चल रहे आंदोलन को लेकर नई जानकारी सामने आई है।इस रिपोर्ट में कहा गया है किबांग्लादेश में चल रही हिंसा के पीछे सक्रिय आतंकवादी संगठनों का हाथ था, जिनकी साजिश बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ भी थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश की अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और पाकिस्तान की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवाद फैसलाने की योजना बना रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस प्लान में पाकिस्तान की ISIके अलावा बांग्लादेश की जमात-ए-इस्लामी और एबीटी सहित अन्य आतंकवादी समूहों का समर्थन है। गौरतलब है कि शेख हसीना के सत्ता से हटते ही हिंदू को मारने का सिलसिला शुरु हो गया था।बांग्लादेश के 11 राज्यों के मंदिरों पर हमला किया गया।
क्या है अंसारुल्लाह बांग्ला टीम?
इसआतंकी संगठन की शुरुआत साल 2007 में होती है जब जमात उल-मुस्लिमीन नामक एक संगठन चर्चा में आता है। लेकिन फंडिंग की कमी के चलते थोड़े ही समय में इसका प्रभाव फीका पड़ गया। फिर 2013 में यह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के रूप में फिर से सामने आया। 2015 में इस ग्रुप पर बैन लगा। फिर इसने अंसार अल-इस्लाम के रूप में अपनी ब्रांडिंग की। 2017 में फिर से इसे बैन कर दिया गया। तब से अंसार अल-इस्लाम ने खुद को भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) में अलकायदा की बांग्लादेशी शाखा के रूप में स्थापित किया है।
शेख हसीना को इन संगठनों पर बैन लगाना पड़ा भारी
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में कई आतंकियों संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसमें सबसे प्रमुख जमात ए इस्लामी था। हालांकि, अभी जो रिपोर्ट सामने आ रही है उससे यह साफ पता चल रहा है कि छात्रों के द्वारा जो आंदोलन किया गया था, उसके पीछे इन आतंकी संगठनों का हाथ था।
जिन आतंकी संगठनों ने बांग्लादेश में तख्तापलट करवाया:-
अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT)
अंसार अल-इस्लाम
लश्कर-ए-तैयबा (LeT)
हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी बांग्लादेश (हूजी-बी)
जगराता मुस्लिम जनता बांग्लादेश (JMJB)
जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB)
पुरबा बांग्लार कम्युनिस्ट पार्टी (PBCP)
इस्लामी छात्र शिबिर (ICS)
इस्लामिक स्टेट (ISIS)
Leave a comment