
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। ये युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक तरफ इजरायल ने स्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है तो दूसरी तरफ युद्ध विराम को लेकर हमास के टॉप लीडर्स के बीच मतभेद हो रहें हैं आखिर ये मतभेद क्यों हो रहे हैं
इजरायल और हमास का युद्ध हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। दोनों समूहों के बीच युद्ध को रोकने के लिए पेरिस, काहिरा और दोहा समेत कई जगहों पर बातचीत और चर्चाएं चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित कतर के मिडिएटर्स से जानकारी सामने आई है कि युद्धविराम यानी सीजफायर की अवधि को लेकर हमास के टॉप कमांडर इस्माइल हनियेह और याह्या सिनवार के बीच विवाद हो रहा है।
सभी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर हुए सहमत
जहां एक तरफ सिनवार चाहता है कि छह से आठ हफ्ते का अस्थायी युद्धविराम हो और कुछ बंधकों को रिहा किया जाए तो दूसरी तरफ हनियेह युद्ध का स्थायी अंत और गाजा पट्टी को फिर से बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन चाहता है। हनियेह को हमास के टॉप कमांडर मूसा अबू मरजूक और खलील अल हया का समर्थन मिला हुआ है तो सिनवार की बात करें तो उसे हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दीफ का समर्थन मिला है। कहा जा रहा है कि इस आंतरिक मतभेदों ने कतर और मिस्र के वार्ताकारों को नाराज कर दिया है। लेकिन सिनवार और हनियेह इजरायली जेलों से सभी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर सहमत हुए हैं।
24 दिसंबर को हुआ था सीजफायर
वहीं इससे पहले पिछले साल 24 नवंबर से एक दिसंबर तक एक हफ्ते का युद्धविराम हुआ था उस दौरान हमास से 253 बंधकों में से 105 बंधकों को रिहा किया था तो दूसरी तरफ इजरायल ने 324 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा किया था। ऐसे में ये देखना होगा कि आखिर इस नए सीजफायर के प्रस्ताव से जो हमास में आंतरिक कलह हो रही वो सीजफायर पर क्या प्रभाव डालती है।
Leave a comment