Aftab Shivdasani Becomes Father : आफताब शिवदासानी बने नन्ही परी के पिता, शेयर की खुबसूरत तस्वीर

Aftab Shivdasani Becomes Father : आफताब शिवदासानी  बने नन्ही परी के पिता, शेयर की खुबसूरत तस्वीर

नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आफताब शिवदासानी पिता बन गए है. कुछ देर पहले ही आफताब शिवदासानी ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि वह पिता बन गए हैं. आफताब शिवदासानी की पत्नी निन दोसांझ ने एक बेटी को जन्म दिया है. उन्होनें सोशल मीडिया पर काफी प्यारी फोटो शेयर की है.

आपको बता दें कि,  आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी निन दोसांझ एक बेटी माता-पिता बन गए है. आफताब ने बहुत ही प्यारी फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. तस्वीर में आफताब शिवदासानी की बेटी का छोटा सा पैर नजर आ रहा है. जिसके चारों तरफ आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी ने अपने हाथ से हार्ट बनाया है. अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए आफताब शिवदासानी ने लिखा कि, 'भगवान की दुआ से मैं और निन माता पिता बन गए हैं. अब हमारे परिवार के सदस्य 2 से 3 हो गए हैं.

वहीं आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी निन दोसांझ काफी खुश है.तस्वीर सामने आने के बाद से ही फैंस आफताब शिवदासानी को पिता बनने की बधाई दे रहे हैं. साथ ही कुछ देर में ही आफताब शिवदासानी की इस पोस्ट पर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात होने लग गई. आफताब शिवदासानी की पहली तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

बता दें कि, साल 2017 में निन दोसांझ और आफताब शिवदासानी ने श्रीलंका में जाकर दोबारा शादी की थी. आफताब शिवदासानी की शादी की तस्वीरें उस दौरान जमकर वायरल हुई थीं. आफताब शिवदासानी इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. वहीं अब आफताब शिवदासानी अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहते है.

Leave a comment