Afghanistan: काबुल में हालत हुए खराब, दिल्ली-काबुल के बीच रद्द हुई उडानें, 5 लोगों की मौत

Afghanistan: काबुल में हालत हुए खराब, दिल्ली-काबुल के बीच रद्द हुई उडानें, 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली: लगभग पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना कब्जा जमा रहा है. वहीं देश के राष्ट्रपति भी देश छोड़ कर भाग गए है. जिसके बाद जनता में डर का माहौल पैदा हो गया है. एयरपोर्ट पर लाखों की संख्या लोग इकट्ठा हो गए है. लोग रनवे से विमान तक लटक रहे हैं. वहीं तालिबानियों ने सड़क से लेकर प्रेडेंशियल पैलेस पर भी कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही काबुल एयरपोर्ट ने हुई गोलीबारी के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली और काबुल के बीच सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

हालत को देखते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास 6 हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक मौजूद है. भीड़ को काबू करने के लिए उन्होंने हवाई फायरिंग की है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश को छोड़ते हुए सोशल मीडियां पर एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि तालिबान की यह जीत दुनिया की महाशक्ति अमेरिका के मुंह पर तमाचा था जो दावा करता रहा है कि उसने अफगानिस्तान की सेना को तालिबान की चुनौती से निपटने के लिए तैयार कर दिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की भारत सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा कि तालिबान के द्वारा कब्जा करने के चलते बने हालातों में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों जिनमें 200 सिख जोकि गुरुद्वारे में फंसे है सभी को निकाला जाए. कैप्टन ने कहा मेरी सरकार सुरक्षित वापसी के लिए किसी भी मदद के लिए तैयार है.

Leave a comment