Twitter इस्तेमाल करते हुए अब नहीं दिखेंगे विज्ञापन, एलन मस्क ला रहे हैं नया सब्सक्रिप्शन मॉडल

Twitter इस्तेमाल करते हुए अब नहीं दिखेंगे विज्ञापन, एलन मस्क ला रहे हैं नया सब्सक्रिप्शन मॉडल

Twitter: अगर आप भी ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए आने वाले विज्ञापन से परेशान हैं तो अब जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। अधिकतर यूजर्स ट्विटर यूज करते हुए ऐड देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते। ऐसे में ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके बड़ा यूजर्स को ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए आने वाले विज्ञापनों से निजात मिल जाएगी।

एलन मस्क ने शनिवार को कहा, "ट्विटर पर विज्ञापन बहुत बार-बार आते हैं और बहुत बड़े होते हैं। आने वाले हफ्तों में दोनों को कम करने के लिए कदम उठाया जा रहा है। साथ ही हम अधिक कीमत वाला सब्सक्रिप्शन मॉडल ला रहे हैं, जिससे कोई भी विज्ञापन नहीं आएगा।" 

हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि विज्ञापन को कम करने के लिए क्या किया जाएगा या नए सब्सक्रिप्शन मॉडल की कीमत कैसे तय की जाएगी। दरअसल, मस्क ने हाल ही में "ट्विटर ब्लू" सब्सक्रिप्शन को शुरू किया है। मस्क ने कंपनी खरीदते ही जाहिर कर दिया था कि ट्विटर अकेले विज्ञापन के भरोसे नहीं रह सकता। जिसके बाद कंपनी ने पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू किया। 
 

Leave a comment