
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान और भारत में सीरीज खेलनी है। कीवी टीम को कराची में पाकिस्तान के साथ 9, 11और 13जनवरी के दिन खेली जानी है, जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। जहां उसे 18,21और 24जनवरी को वनडे मैच खेला जाएगा,लेकिन अब भारत और पाकिस्तान दोनों ही दोनों से न्यूजीलैंड का एक स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है।
भारत दौरे से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
बता दे कि न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान और भारत में आगामी सीरीज के लिए अपने वाइट बॉल चीन में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत तेज गेंदबाज एडम मिलने अपनी तैयारी के बारे में चिंताओं के कारण हटा दिए गए हैं। उनकी जगह टीम में ब्लेयर टक्कर को लिया गया है। टक्कर पहले से ही न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के साथ पाकिस्तान में शामिल है। भारत के खिलाफ हालिया घरेलू सीरीज के दौरान मिलने हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।
वहीं पाकिस्तान और भारत में 16दिनों के भीतर 6वनडे मैच खेलने की संभावना को तेज गेंदबाज ने बहुत बड़ा जोखिम माना। निर्णय आपसी समझौते से किया गया था, सेलेक्टर गेविन लार्सन ने कहा कि निर्णय आसान नहीं था। लार्सन ने कहा, 'एडम आगामी दौरों के लिए ODI गेंदबाजी भार की कमी के बारे में अपनी चिंताओं के बारे में हमारे सामने थे। हम उनकी ईमानदारी और टीम को निराश नहीं करने की उनकी वास्तविक इच्छा की सराहना करते हैं।'
Leave a comment