Rakhi Sawant : राखी सावंत ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास, अनोखे अंदाज में दिया हेटर्स को मुँह तोड़ जवाब

Rakhi Sawant : राखी सावंत ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास, अनोखे अंदाज में दिया हेटर्स को मुँह तोड़ जवाब

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत इन दिनों अपने निजी लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है। वहीं रमजान का महीना चल रहा है और राखी रोजा रख रही थी। हालांकि अदाकारा का रोजा टूट गया था। इसके साथ ही आदिल से शादी करने से पहले राखी ने अपनी धर्म छोड़कर मुसलमान बन गई थी और अपना नाम भी राखी से फातिमा रख लिया था। इस बीच राखी का वीडियो वायरल हो रहा था जिसके कारण वो काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी। अब राखी ने उन ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

राखी सावंत ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

बता दें कि एयरपोर्ट पर राखी सावंत ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ ब्लैक ब्रालेट और ब्लैक लेदर स्कर्ट्स कैरी की हुई थी। ऐसे में मीडिया से जब राखी बातचीत कर रही थीं तो उन्होंने कहा कि - मेरी ड्रेस है गालियां खाने वाली, पहले लोग गालियां देते हैं फिर तालियां। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि चलो शुरू हो जाओ जल्दी, गालियां दो, बोलो यह कैसी ड्रेस पहनी है यह क्या कर रखा है। छोड़ो वैसे भी हमें किसी के भाड़े के दिए हुए दुपट्टे और साड़ी नहीं पहननी है। बीते दिनों 5 अप्रैल 2023 को राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद सोशल मीडियो पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। वीडियो में राखी को ब्लैक सूट के साथ हिजाब पहने हुए देखा जा सकता है। वह नमाज पढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ, लोगों का ध्यान राखी के कपड़ों पर गया और लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया।

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि राखी बहन पैंट नीचे करो प्लीज, इतना ऊपर पहनकर नमाज नहीं होती। वहीं इस अन्य यूजर ने लिखा कि राखी आप नमाज पढ़ रही हो अच्छी बात है, लेकिन नमाज में कपड़े पूरे होने चाहिए। आपका पैंट पहुत छोटा है, इससे नमाज नहीं होगी। एक अन्य ने कमेंट किया, “नमाज पढ़ रही हो तो पूरा बदन कवर करके पढ़ लो।” एक ने कहा कि उनका नमाज पढ़ना सही है, लेकिन कुछ बेसिक रूल्स का ध्यान रखना जरूरी है।

Leave a comment