जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल

जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल

नई दिल्ली : साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वहीं इस बात की जानकारी खुद काजल ने सोशल मीडिया पर दी है. काजल अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह इसी महीने की 30 तारीख को गौतम किचलू से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. साथ ही काजल ने यह भी बताया की उनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे.

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि, वह शादी के बाद भी अपना काम जारी रखेंगी और लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी.उन्होनें
आगे कहा कि, मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि, मैं गौतम किचलू से 30अक्टूबर, 2020को मुंबई में शादी करने जा रही हूं, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. कोरोना महामारी ने निश्चित रूप से हमारी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला था, लेकिन हम लोग एक साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे. मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया और मुझे आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है."

वहीं काजल ने सिर्फ साउथ ही नही बल्कि बॉलीवुड में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होनें अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके अलावा उन्होंने  स्पेशल 26 और खिलाड़ी नंबर 150 में भी नजर आ चुकी हैं.

Leave a comment