
Actor Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात दिल्ली के पास गुरुग्राम में निधन हो गया। मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि 45 साल की दोस्ती पर आज लग गया। सतीश के बिना जिंदगी फिर कभी पहले की तरह नहीं रहेगी। सतीश कौशिक किसी काम से यहां आए हुए थे और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में 19 गुरुग्राम की फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बच सकी।अब दिल्ली के ही एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम होगी।
बता दें कि अनुपम खैर ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलिदेते हुए लिखा कि जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम के जरिए सतीश कौशिक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ''सतीश जी समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कहूं की आपकी बहुत याद आएगी. अच्छे किरदारों के लिए आपकी भूख, कहानियों के लिए आपका जुनून, जिंदगी के लिए आपका प्यार...हमारी फिल्म एक डायरेक्टर की मौत अब फिल्म नहीं रही.. ओम शांति।
कंगना रनौत ने व्यक्त किया दुख
सतीश कौशिक आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे. सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''इस दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई। वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत अच्छे और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।
Leave a comment