Arbaaz Khan Marriage: अभिनेता अरबाज खान फिर चढ़ेंगे घोड़ी, जाने कौन है दुल्हन?

Arbaaz Khan Marriage: अभिनेता अरबाज खान फिर चढ़ेंगे घोड़ी, जाने कौन है दुल्हन?

Arbaaz Khan Marriage: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई और अभिनेता अरबाज खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शौर खान को डेट कर रहे हैं और अभिनेता शौर से शादी की तैयारी कर रहें हैं।

कब और कहां हुई थी दोनों की मुलाकात?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार सलमान खान के भाई, अरबाज खान 24 दिसंबर को एक बार फिर घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं। अरबाज खान 24 दिसंबर को शौर खान के साथ शादी करने वाले हैं। इस शादी में फैमिली मेंबर्स और खास दोस्त ही शामिल होंगे। बता दे कि शादी मुंबई में ही होगी। शौरा और अरबाज खान की मुलाकात मूवी Patna Shukla के सेट पर हुई थी। इसी के बाद से उनके बीच में प्यार हुआ। आपको बता दे कि अरबाज की शादी को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नही हुआ।

अभिनेता अरबाज खान की इससे पहले अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ शादी हुई थी। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी 12 दिसंबर 1998 में हुई थी। लेकिन उनका रिश्ता अधिक समय तक नहीं चल पाया। उन्होंने शादी के 19 साल बाद तलाक ले लिया। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को इस शादी से एक बेटा भी है।

मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान ने जॉर्जिया एंड्रियानी को भी डेट किया। कुछ समय पहले ही अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगाई। जॉर्जिया ने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए कहा था, 'हम एक अच्छे दोस्त थे। उनके लिए मेरे दिल में हमेशा फीलिंग होगी। मलाइका अरोड़ा संग अरबाज खान का रिश्ता कभी भी हमारे बीच में नहीं आया। मैं अब किसी की गर्लफ्रेंड कहलाना नहीं चाहती हूं। हम दोनों को पता था कि ये अधिक लंबा नहीं चलेगा। ये बहुत अलग था।

Leave a comment