टी20I के नंबर एक बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत और यशस्वी की रैंकिंग क्या?

टी20I के नंबर एक बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत और यशस्वी की रैंकिंग क्या?

ICC Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। साथ ही टी20I की भी रैंकिंग जारी की गई है। भारत के लिए खुशी की बात ये है कि भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20I के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

दरअसल, भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। वह विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद टी20I में नंबर एक जगह पाने वाली तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों की रैंकिंग में उछाल आया है।

पंत-यशस्वी की रैंकिंग क्या 

वहीं, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टॉप-10 में अपनी स्थिती मजबूत की है। बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट में चोट के बावजूद उन्होंने अर्धशतक लगाया था। जिसके बदौलत वह आईसीसी की रैंकिंग में सातवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है। वह तीन पायदान फिसलकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। 

जो रूट की मजबूत स्थिति 

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिती मजबूत कर ली है। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में 150 रनों दमदार पारी खेली थी। जिसकी बदौलत अब वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब जो रूट सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। बता दें कि जो रूट 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

वहीं, भारत-इंग्लैंड सीरीज की बात करें तो पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से पीछे। ऐसे में भारत को आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी नहीं सीरीज हाथ से निकल जाएगी। वहीं, इंग्लैंड आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। 

Leave a comment