कार्तिक आर्यन के साथ Aashiqui 3 में ये एक्ट्रेस करेंगी रोमेंस, अदाकारा ने खुद जताई इच्छा

कार्तिक आर्यन के साथ Aashiqui 3 में ये एक्ट्रेस करेंगी रोमेंस, अदाकारा ने खुद जताई इच्छा

आदित्य रॉय कपूर और श्रध्दा कपूर स्टारर आशिकी 2 साल 2013 की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही थी। वहीं दूसरी तरफ जब से लोगों को ये बात पता चली है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनने जा रहा है, तब से लोग इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। इसके अलावा इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन नजर आने वाले है। वहीं दूसरी तरफ इस इसमें किस एक्टेस को कास्ट किया गया है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। इसी बीच कार्तिक की एक एक्स ने उनके साथ काम करना की इच्छा जताई है। 

बता दें कि उनकी जिस एक्स की बात हम कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सारा अली खान हैं। दोनों साल 2020 में आई फिल्म लव आज कल में साथ नजर आए थे। फिल्म के बाद दोनों के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके साथ ही एक इनटरव्यू के दौरान सारा से पूछा गया कि क्या आशिकी 3 में काम करने को लेकर जो अफवाहें सामने आ रही है वो सही है? इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें आशिकी 3 ऑफर नहीं हुई है, लेकिन वो उसे करना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा, “अगर मुझे फिल्म ऑफर होती हैं तो हां, पक्का।”

सारा बन सकती है आशिकी 3 की लीडिंग लेडी

वहीं जानकारी के मुताबिक अटकलें सामने आ रही है कि सारा अली खान को कार्तिक के अपोजिट लीडिंग लेडी के रूप में कास्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है। अगर सारा फिल्म के लिए मान जाती है तो ये दूसरे बार होगा जब इम्तियाज अली की 2020 में रिलीज हुई फिल्म लव आज कल के बाद सारा और कार्तिक की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की तीसरी लीड के लिए भी किसी दूसरी एक्ट्रेस की तलाश चल रही है। वहीं 1990 में आई ‘आशिकी’ फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अपनी दमदार अदाकारी दिखाई थी और 2013 की फिल्म ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी।

Leave a comment