
नई दिल्ली:कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है, कोरोना काल में सिनेमाघर बंद पड़े हैं और कोई भी निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म रिलीज नहीं कर पा रहा है. कोरोना वायरस के सामने छोटे ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े कलाकार भी लाचार नजर आ रहे हैं, ट्रेड पंडितों की माने तो आने वाले समय में कोरोना के कारण हुए नुकसान की भरपायी करना मुश्किल होगा. अब ऐसे टाइम में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कोरोना वायरस से फायदा उठाने के मूड में नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में कोरोना वायरस को शामिल करने की सोच रहे हैं. आमिर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आजादी से लेकर अब तक का सफर स्क्रीन पर दिखाएंगे, इसलिए आमिर इसमें वो कोरोना वायरस को शामिल करने की सोच रहे हैं.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, 'फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आजादी के बाद का हर एक बड़ा इवेंट शामिल किया जाएगा, जिसकी कहानी कोरोना वायरस के बिना पूरी नहीं हो सकती है. कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग रुक गई थी, जिस दौरान मेकर्स ने इस वायरस को फिल्म में शामिल करने का मन बनाया है.
बता दें की आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भारत का सबसे विवादित इवेंट बाबरी मस्जिद भी शामिल किया जाएगा. इस मुद्दे ने भारतीय राजनीति को पूरी तरह से बदलकर रख दी, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और विजय सेतुपथी भी नजर आएंगे.
Leave a comment