AAJ KA MAUSAM: इस सप्ताह दिल्ली वालों को गर्मी से मिलेगी राहत, जानें अपने शहर का हाल

AAJ KA MAUSAM: इस सप्ताह दिल्ली वालों को गर्मी से मिलेगी राहत, जानें अपने शहर का हाल

AAJ KA MAUSAM: पूरे भारत में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। एक तरफ जहां लोगों गर्मी से राहत में मिली है। वहीं दूसरी तरफ बदलते मौसम के कारण लोग बीमार पड़ रहे है। मौसम का बदलना पश्चिमी विक्षोभ का कारण मना जा रहा है। इसी के साथ मौसम विभाग ने कहीं तेज बारिश, तो कहीं हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।  वहीं दिल्ली में इस सप्ताह मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है।   

मौसम विभाग के अनुसार, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत में फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ

IMDके अनुसार, उत्तर भारत में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसकी वजह से 13 से 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश, बिहार पंजाब और हरियाणा में बारिश होने का संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राजस्थान में हल्की हो सकती है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली के औसतन अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहें। इसके साथ ही हवाएं भी लगातार चलती रही है। साथ ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। इस दौरान अधिकतम 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहा है।

Leave a comment