इंग्लैंड के एक गांव से आई रहस्यमई घटना, चिट्ठी मिलने के बाद इलाका छोड़कर भार रहे निवासी

इंग्लैंड के एक गांव से आई रहस्यमई घटना, चिट्ठी मिलने के बाद इलाका छोड़कर भार रहे निवासी

Mysterious Letter In England:बात जब चिट्ठी की आए को चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। भले ही लोग अभी के दौर में चिट्ठी की जगह मोबाइल, व्हाटसप और एसएमएस का प्रयोग करने लगे है, लेकिन चिट्ठी का प्रचलन अभी भी जारी है। क्या आपने कभी सोचा है कि लोग चिट्ठी चाहते हो चिट्ठी ना आए। अब इंग्लैंड से एक सनसनखेज मामला सामने आया है। मामले सामने आने के बाद हरकोई सोचन पर मजबूर है।           

बता दें कि चिट्ठी का मामला ईस्ट यॉर्कशायर से आया है। जहां पर लोग चिट्ठी आने के बाद घर खाली कर देते हैं। पिछले दो साल से लोग अपना घर खाली कर दूसरी जगह चले जाते हैं। इस बात की खबर जब वहां की पुलिस को लगी तो वो इस अजीबोगरीब मामले की जांच कर रही है। मीडिया से बात करते हुए और नाम न जाहिर करने की शर्त पर इसी गांव की महिला ने बताया कि दिसंबर 2022में ऐसा एक पत्र मिलने पर मैं सदमे में ही आ गई थी।          

क्या है उस चिट्ठी में ?

महिला ने बताया कि जिस समय ये खत उनके पास आया वो एक वॉर्ड सदस्य के रूप में काम करती थी। जब उसने पत्र खोला तो उसमें काफी डराने वाला कंटेट था। अपनी बात को बताते हुए उस महिला ने कहा कि चिट्ठी लिखने वाला मुझे कैरेक्टरलेस कहा। उसने आगे महिला को कहा कि अगर तुझे आगे बढ़ना है तो एक मात्र तरीका है मैं गलत राह पर जाऊं।     

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं, हंबरसाइड पुलिस ने बताया कि उन्हें इन लेटर्स के बारे में कुछ जानकारी मिली है। जिसके सहारे वो पुलिस उस लेखक तक पहुंच जाएंगी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले पर उस समय पूछताछ की गई। जिसमें सीसीटीव कैमरों को भी चेक किया गया। हालांकि इसके पीछे की क्या सच्चाई है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। चिट्ठी आने के बाद लोग डर के मारे अपने इलाके को खाली कर रहे हैं।

Leave a comment