Kolkata Rape Murder Case: उग्र भीड़ ने अस्पताल में जमकर मचाई उत्पात, क्राइम सीन को किया बर्बाद

Kolkata Rape Murder Case: उग्र भीड़ ने अस्पताल में जमकर मचाई उत्पात, क्राइम सीन को किया बर्बाद

Attack on Kolkata Hospital: कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीती रात भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई, जब हजारों लोगों की भीड़ ने अस्पताल पर धावा बोल दिया। ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में बुधवार देर रात कई जगहों पर “रिक्लेम द नाइट”नाम से विरोध प्रदर्शन शुरु हुआ। देखते ही देखते ही यह भीड़ हिसंक हो गई और अस्पताल के मुख्य द्वार को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गई। अस्पताल के आसपास तैनात पुलिसकर्मी भी एकदूसरे के मुंह ताकते रह गए। इस दौरान भीड़ ने अस्पताल के अंदर जमकर तोड़फोड़ मचाई। हालांकि, बाद में पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करके हालात को काबू में किया। बता दें, इस घटना के बाद भाजपा में ममता सरकार पर हमला बोला है और उनके ऊपर साक्ष्य को मिटाने का आरोप लगाया है।

जहां हुआ था रेप, उस जगह मचाई तबाही

आजादी के दिन से ऐन पहले कोलकता में जमकर उत्पात मचाई गई। आक्रशित भीड़ ने इमरजेंसी वार्ड के अंदर घुस कर खूब तबाही मचाई। इतना ही नहीं जहां मृतक डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी, उस जगह को भीड़ ने तहस नहस कर दिया। इमरजेंसी वार्ड की खिड़की, बेड सहित तमाम मेडिकल इक्विपमेंट को तोड़ दिया गया। इस मामले पर कोलकता पुलिस ने कहा कि प्रदर्शकारियों की भीड़ में करीब 40 लोगों का समूह शामिल था, जिन्होंने ये तोड़फोड़ मचाई थी। कोलकता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने इस घटना पर कहा कि अस्पताल में पुलिसकर्मियों की संख्या में कमी थी, इसी कारण उग्र भीड़ अंदर प्रवेश कर गई। हालांकि, पुलिस ने भीड़ पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि  रेप और मर्डर केस पर पुलिस ने पूरी ताकत के साथ काम किया लेकिन लगातार फैलाई जा रही अफवाह के कारण हालात बेकाबू हो गये।

भाजपा ने टीएमसी पर लगाए गंभीर आरोप

बुधवार देर रात हुई घटना पर भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने ममता सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि 'ममता बनर्जी ने अपने टीएमसी गुंडों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास अराजनीतिक विरोध रैली में भेजा है। वह सोचती हैं कि वह पूरी दुनिया में सबसे चतुर इंसान हैं और लोग इस चालाकी को समझ नहीं पाएंगे कि प्रदर्शनकारियों के रूप में दिखाई देने वाले उनके गुंडे भीड़ के साथ मिल जाएंगे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर बर्बरता को अंजाम देंगे। उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित रास्ता दिया गया, जो या तो भाग गए या दूसरी तरफ देखने लगे ताकि ये गुंडे अस्पताल परिसर में प्रवेश कर सकें और महत्वपूर्ण सबूत वाले क्षेत्रों को नष्ट कर दें ताकि इसे सीबीआई द्वारा न उठाया जा सके।'

अभिषेक बनर्जी का बयान आया सामने

कोलकता मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ के बाद ममता सरकार और कोलकता प्रशासन की चैतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि  'आज रात आरजी कर में गुंडागर्दी सभी स्वीकार्य सीमाओं को पार कर गई है। एक जन प्रतिनिधि के रूप में, मैंने अभी कोलकाता पुलिस कमिश्नर से बात की, उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आज की हिंसा के लिए जिम्मेदार प्रत्येक व्यक्ति की पहचान की जाए, उसे जवाबदेह ठहराया जाए भले ही उसकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें उचित और जायज़ हैं। उन्हें सरकार से यही न्यूनतम उम्मीद करनी चाहिए। उनकी सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।'

Leave a comment