
बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 328 अंक टूटकर 28,000 से नीचे आ गया। जुलाई में लगातार आठवें महीने निर्यात में संकुचन बरकरार रहने और इसके 10.3 प्रतिशत गिरकर 23.13 अरब डालर पर आ जाने के बीच बाजार में बिकवाली का जोर रहा। इसके अलावा प्रतिभागियों द्वारा मुनाफावसूली और अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के कारण भी रख प्रभावित हुआ। सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 28,000 से स्तर से नीचे आ गया और 328.18 अंक या 1.16 प्रतिशत गिरकर 27,739.13 पर आ गया। सूचकांक में पिछले दो सत्रों में 555.05 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी। इधर एनएसई निफ्टी भी 8,500 से स्तर से नीचे आ गया और 90.50 अंक या 1.06 प्रतिशत टूटकर 8,428.05 पर पहुंच गया।

Leave a comment