
जीवन तथा कॅरियर के सपने पूरे करने के लिए विश्वविद्यालय का मंच बुनियादी मंच है। जरूरत है कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करे, समय का सदुपयोग करें, आई.टी.टूल्ज तथा नए प्रौद्योगिकी से जुड़े, नियमित अध्ययन करें तथा विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रही सुविधाओं का लाभ उठाते हुए जीवन लक्ष्य हासिल करे। ये उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति सुधीर राजपाल ने आज टैगोर सभागार में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। विश्वविद्यालय के छात्र एवं युवा कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मदवि में नव प्रवेश प्राप्त हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मदवि कुलपति सुधीर राजपाल ने अपने संबोधन में कहा कि अध्ययन के साथ-साथ अपनी रूचि गतिविधियों कि क्रियटिव राइटिंग,डिबेटिंग, थियेटर, म्यूजिक-डांस, आदि में विद्यार्थी भाग लें। विश्वविद्यालय के वेब-एनेबल्ड सर्विसेज तथा ई-संसाधनों का उपयोग करने की सलाह कुलपति ने दी। कुलपति सुधीर राजपाल ने विद्यार्थियों से टीम-स्पिरीट विकसित करने को कहा। उनका कहना था कि आपस में मिलजुल कर टीम भावना से काम करने का जज्बा बनाना होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराशने तथा उनके व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कुलपति ने कही। नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों का मदवि के हरे-भरे प्रांगण में स्वागत करते हुए कुलपति सुधीर राजपाल ने उनसे जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
इस इंडक्शन प्रोग्राम में अधिष्ठाता, शैक्षणिक मामले प्रो. सुनीता मल्होत्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित कक्षाएं लगानी होंगी। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में हाजिरी की प्रतिदिन रिपोर्टिंग होगी। विद्यार्थियों से गुरू-शिष्य परंपरा का निर्वहन करने की बात प्रो. मल्होत्रा ने की।
अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय के नए विद्यार्थियों को छात्र एवं युवा कल्याणकारी स्कीमों, स्टूडेंट सपोर्ट सर्विसेज की जानकारी दी। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि मदवि का छात्र एवं युवा कल्याण कार्यालय की जायज जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।
इस कार्यक्रम में मदवि के प्रॉक्टर प्रो. एस.पी.खटकड़ ने अनुशासनात्मक मामलों, एंटी-रैगिंग नियमों, आदि की जानकारी दी। प्रोवोस्ट बॉयज प्रो. अमर सिंह वर्मा तथा प्रोवोस्ट गल्र्ज प्रो. राजेश धनखड़ ने छात्रावासों से संबंधित जरूरी जानकारी दी।
लाइब्रेरियन डा. सतीश कुमार मलिक ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय सेवाओं तथा ई-संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी। यौन उत्पीडऩ रोकथाम की समिति की अध्यक्षा प्रो. रेणु चुघ ने परिसर में लैंगिक संवेदी माहौल विकसित करने बारे चर्चा की। यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राधेश्याम ने यूथ रेड क्रॉस गतिविधियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम समन्वयक डा.रणबीर सिंह गुलिया ने एनएसएस बारे बताया। खेल निदेशक डा. डी.एस.ढुल ने विश्वविद्यालय में खेल क्षेत्र की उपलब्धियों तथा विश्वविद्यालय खेल सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
निदेशक युवा कल्याण जगबीर राठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। संचालन सहयोग सहायक निदेशक युवा कल्याण आनंद शर्मा ने किया। निदेशक युवा कल्याण जगबीर राठी ने हरियाणवी पॉप सांग प्रस्तुति से उपस्थित विद्यार्थियों को झंकृत किया। इस कार्यक्रम में छात्रा कविता ने महिला सशक्तिकरण थीम पर आधारित गीत- हम नए दौर की छोरियां, समझो ना कोमल डोरियां प्रस्तुत किया। छात्र सोमवीर ने- तू माने या न माने मैं तो तैन्नू रब्ब मनंदा... प्रस्तुत किया। इंडक्शन प्रोग्राम की विशेषता मदवि के वैदिक बैंड का संगीत प्रदर्शन रहा। अशोक वर्मा के संगीत-निर्देशन में वैदिक बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित इस इंडक्शन प्रोग्राम में शैक्षणिक विभागों के अध्यक्षों, संकायों के डीन, प्राध्यापकों, विवि अधिकारी तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में निदेशक डीडीई प्रो. नसीब सिंह गिल, एससी/एसटी प्रकोष्ठ समन्वय अधिकारी प्रो. देसराज, निदेशक, यूसीसीई प्रो. प्रमोद भारद्वाज, वाईआरसी परामर्शदाता डा. गोविन्द सिंह तथा डा. बबीता खोसला, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी एकता नरवाल तथा नवीन हुड्डा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, युवा कल्याण निरीक्षक प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन उपस्थित रहे। विद्यार्थियों से खचाखच भरे टैगोर सभागार में आयोजित मदवि का पहला केंद्रीकृत इंडक्शन प्रोग्राम मधुर यादें छोड़ गया।
Leave a comment