
भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। देश के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। पहले घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 156 अंकों की बढ़त के साथ 28,392 के स्तर पर कोराबर कर रहा है। वहीं निफ्टी 49 अंकों की बढ़त के साथ 8,614 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.39 अंकों की तेजी के साथ 28,250.78 पर खुला। वही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.40 अंकों की तेजी के साथ 8,577.00 पर खुला।
सुबह 10 बजे के कारोबार के दौरान दोनों मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 82 अंकों की बढ़त के साथ 12,186 के स्तर पर मौजूद है और मिडकैप इंडेक्स 103 अंकों की बढ़त के साथ 11,660 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह के पहले सत्र की इस तेजी के दौरान बीपीसीएल, टाटा पावर, एसबीआई, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, टीसीएस और इंफोसिस जैसे शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है।
Leave a comment