
फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की संभावनाओं के चलते कल अमेरिकी बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ। जुलाई में नौकरी के अच्छे आंकड़ों के दम पर ये उम्मीद है अमेरिकी इकोनॉमी सुधर रही है जिससे फेड के दरें बढ़ाने की आशंकाएं बढ़ी है। अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 46.37 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17,373 पर बंद हुआ वहीं नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 12.90 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 5,043 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 5.99 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 2,077 पर बंद हुआ है।
पूरे हफ्ते को देखें तो अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 1.8 फीसदी गिरा और नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.2 फीसदी की गिरावट पूरे हफ्ते में दिखाई।

Leave a comment