इड़ियन कंपनियों ने बाजार से 1730 अरब रुपये जुटाए

इड़ियन कंपनियों ने बाजार से 1730 अरब रुपये जुटाए

भारतीय कंपनियों ने अप्रैल-जून की तिमाही में बाजारों से 1.73 लाख करोड़ रुपये का धन जुटाया है। यह एक साल पहले समान अवधि में जुटाई गई राशि का दोगुना है। कंपनियों ने यह राशि मुख्य रूप से कारोबार विस्तार और कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए जुटाई है।विभिन्न रास्तों से जुटाई गई राशि के विश्लेषण से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों ने इक्विटी व ऋण बाजार से ।,72,818 करोड़ रुपये की ताजा पूंजी जुटाई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनियों ने 72,085 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी।

इसमें से ।,42,334 करोड़ रुपये ऋण बाजार से और 30,484 करोड़ रुपये इक्विटी मार्ग से जुटाए गए। इक्विटी खंड में ज्यादातर राशि तरजीही मार्ग (17,398 करोड़ रुपये) से जुटाई गई। इसके बाद राइट इश्यू के जरिए 7,498 करोड़ रुपये और पात्र संस्थागत नियोजन के जरिए 3,265 करोड़ रुपये व आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिए 2,324 करोड़ रुपये जुटाए गए।

 

Leave a comment